रोहतक में कोरोना के 33 नए मामले, महम में 15 पहुंची संक्रमितों की संख्या

रोहतक में बुधवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों की संख्या 1220 पहुंच गई। 17 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने पर घर भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 07:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 07:47 AM (IST)
रोहतक में कोरोना के 33 नए मामले, महम में 15 पहुंची संक्रमितों की संख्या
रोहतक में कोरोना के 33 नए मामले, महम में 15 पहुंची संक्रमितों की संख्या

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिले में बुधवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल संक्रमितों की संख्या 1220 पहुंच गई। 17 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने पर घर भेजा गया। अभी तक कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 943 पहुंच गया है। जो बेहतर स्थिति भी है। फिलहाल, 257 सक्रिय केस जिले में है। 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। महम में दो दिन में 15 नए संक्रमित मिलने से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। मंगलवार को 11 संक्रमित पाए गए थे। वार्ड-6 में चार लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त महम कस्बे, वार्ड-2, 4, 7 में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने बताया कि नियमानुसार संक्रमितों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिग की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोगों से ज्यादा से ज्यादा नियमों के पालन की अपील उन्होंने की।

एमडीयू के 50 कर्मचरियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के प्रशासनिक भवन के 50 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, गैर शिक्षण संघ के पूर्व प्रधान फूल कुमार बोहत, वर्तमान महासचिव सुरेश कौशिक सहित 50 कर्मचारियों के पीजीआइ में सैंपल लिए गए थे।

यहां मिले संक्रमित

सैनीपुरा में तीन वर्षीय बच्चा, साईंदास कालोनी में 42 वर्षीय दुकानदार, किला मुहल्ला में 40 वर्षीय गृहणी, सैनीपुरा में 53 वर्षीय गृहणी, आर्य नगर में 23 वर्षीय एलएलबी छात्र व 49 वर्षीय गृहणी, जवाहर नगर में 27 वर्षीय लैब अटेंडेंट, मेडिकल कैंपस में 38 वर्षीय पीजीआइएमएस चिकित्सक, जनता कालोनी में 32 वर्षीय बिजनेसमैन, जगदीश कालोनी में 21 वर्षीय गृहणी, मालगोदाम रोड स्थित पेच परसराम में 80 वर्षीय महिला व 34 वर्षीय डेयरी संचालिका, रेलवे रोड पर सैयद वाली गली में 52 वर्षीय पुरुष, गढ़ी मुहल्ला में 36 वर्षीय युवक, प्रताप मुहल्ला में 40 वर्षीय टेलर, रेलवे रोड का 45 पुरुष, लाहली में 35 वर्षीय गृहणी, देव कालोनी में 42 वर्षीय एमडीयू कर्मचारी, पाड़ा महुल्ला में 12 वर्षीय बच्ची, प्रेम नगर में 34 वर्षीय युवक, सैनीपुरा में 25 वर्षीय छात्रा, 80 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय गृहणी। महम में मिले संक्रमित

वार्ड-4 में 37 वर्षीय युवक, वार्ड-2 में 36 वर्षीय व 28 वर्षीय गृहणी, वार्ड-6 में चार वर्षीय बच्ची व 19 वर्षीय छात्र, वार्ड-7 में 25 वर्षीय गृहणी, वार्ड-6 में 30 वर्षीय युवती, पांच वर्षीय बच्चा व 25 वर्षीय युवक, महम का 75 वर्षीय बुजुर्ग

chat bot
आपका साथी