सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बहुआयामी स्ट्रैटीजी की जरूरत : रवींद्र कुमार

जागरण संवाददाता, रोहतक : सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक बहु-आयामी स्ट्रैटीजी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:24 PM (IST)
सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बहुआयामी स्ट्रैटीजी की जरूरत : रवींद्र कुमार
सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बहुआयामी स्ट्रैटीजी की जरूरत : रवींद्र कुमार

जागरण संवाददाता, रोहतक : सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक बहु-आयामी स्ट्रैटीजी के तहत योजनाबंद ढंग से तैयारी करनी होगी। कड़ी मेहनत के साथ-साथ तैयारी के लिए पाठ्य-सामग्री पर विशेष ध्यान देना होगा। यह बात हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी रविंद्र कुमार (2016 बैच), संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, रोहतक ने कही। वह बृहस्पतिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कम्पीटीटिव एग्जेमिनेशन (यूसीसीई) के तत्वावधान में हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस)-प्रारंभिक परीक्षा 2018 के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे।

एमडीयू के बायोटक विभाग के एलुमनाई रविंद्र कुमार एचसीएस ने कहा कि एचसीएस के लिए प्रयास करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार अध्ययन करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से क्रिटीकल एनालसिस तथा प्रभावी लेखन की कला विकसित करने को कहा। उन्होंने इंटेरेक्टिव शैली में संवाद किया, तथा विद्यार्थियों के प्रश्रों के उत्तर दिए। इससे पूर्व, निदेशक यूसीसीइ प्रो. प्रमोद ने मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार का स्वागत किया। उन्होंने अतिथि का परिचय दिया। उन्होंने अतिथि का परिचय दिया। प्रो. प्रमोद ने कहा कि ग्रामीण अंचल से संबंध रखने वाले रविन्द्र कुमार से प्रेरणा लेकर एचसीएस तथा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए योजनाबद्ध ढंग से तैयारी कर सकते हैं। प्रो. प्रमोद ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्याख्यान के लिए बुलाया जाएगा, ये जानकारी प्रो. प्रमोद भारद्वाज ने दी। स्वराज सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, जनसंपर्ककर्मी डा. नवीन कुमार, शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन छात्रा वसुधा ने किया।

chat bot
आपका साथी