मुजतबा हुसैन ने दी बांसुरी वादन की प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के संगीत विभाग में तीन दिवसीय संगीत क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 06:35 PM (IST)
मुजतबा हुसैन ने दी बांसुरी वादन की प्रस्तुति
मुजतबा हुसैन ने दी बांसुरी वादन की प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के संगीत विभाग में तीन दिवसीय संगीत कार्यशाला का आगाज हुआ। प्रतिष्ठित बांसुरी वादक उस्ताद मुजतबा हुसैन ने इस कार्यशाला में बांसुरी वादन की शानदार प्रस्तुति दी। संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो हुकम चंद ने कार्यशाला में स्वागत भाषण दिया तथा प्रतिभागी संगीतज्ञों का स्वागत किया एवं परिचय दिया। उस्ताद मुजतबा हुसैन ने राग शुद्ध सारंग में मोहक प्रस्तुति से बांसुरी वादन की शुरूआत की। बांसुरी वादन कार्यक्रम का समापन तू ही रे गीत की धुन की प्रस्तुति से हुई। तबले पर संगत उस्ताद मुस्तफा हुसैन ने दी। की बोर्ड पर संगत डा अशोक वर्मा ने दी। संगीत कार्यशाला में प्रतिष्ठित संगीतज्ञ डा अनुपमा ने मोहन वीणा की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने राग अहीर भैरव से मोहन वीणा वादन की शुरूआत की, तथा समापन राग मेघ पर आधारित धुन से की। संगीत विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी, तथा अन्य विभागों के प्राध्यापकगण शामिल हुए।

यूआइएलएमएस में हुआ विशेष व्याख्यान

रोहतक : यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट आफ लॉ एंड मैनेजमेंट स्टडीज (यूआइएलएमएस) में गत दिवस लीडरशिप स्किल्ज विषय पर विशेष व्याख्यान आयोति किया गया। निदेशक यूआइएलएमएस गुरुग्राम प्रो संतोष नांदल ने बताया कि सेवा निवृत कर्नल जे एस लांबा ने नेतृत्व कौशल पर व्याख्यान दिया। स्वागत भाषण कर्नल जसपाल ¨सह ने दिया।

chat bot
आपका साथी