हर परीक्षा केंद्र पर होंगे 10 से अधिक पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए सुर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 08:51 PM (IST)
हर परीक्षा केंद्र पर होंगे 10 से अधिक पुलिसकर्मी
हर परीक्षा केंद्र पर होंगे 10 से अधिक पुलिसकर्मी

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी जश्नदीप ¨सह रंधावा ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

एसपी ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में आने वाले परीक्षा केंद्रों, होटल और धर्मशाला आदि में चे¨कग करेंगे। फोटो स्टेट की दुकान भी बंद होने चाहिए। परीक्षा केंद्र के आसपास सीआइए की टीम सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर नजर रखेगी। पीसीआर और राइडर के अलावा स्वेट कमांडो भी गश्त पर रहेंगे। परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर परीक्षा केंद्र पर 10 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे। चे¨कग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह को रोकने के लिए साइबल सैल और आइटी सैल को भी लगाया गया है। कंट्रोल रूम पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस मौके पर एएसपी मकसूद अहमद, डीएसपी ताहिर हुसैन, डीएसपी मोहम्मद जमाल, डीएसपी नारायण चंद, डीएसपी रोहताश ¨सह और डीएसपी पृथ्वी ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी