मोहित धनवंतरी ने भीड़ को उकसाकर कराया लघु सचिवालय में हंगामा, पिता-पुत्र समेत 50-60 पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता रोहतक राशन वितरण मामले में एक बार फिर से मोहित धनवंतरी और उसक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:41 AM (IST)
मोहित धनवंतरी ने भीड़ को उकसाकर कराया लघु सचिवालय में हंगामा, पिता-पुत्र समेत 50-60 पर केस दर्ज
मोहित धनवंतरी ने भीड़ को उकसाकर कराया लघु सचिवालय में हंगामा, पिता-पुत्र समेत 50-60 पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, रोहतक :

राशन वितरण मामले में एक बार फिर से मोहित धनवंतरी और उसके पिता डा. एस धनवंतरी की मुश्किलें बढ़ गई है। राशन वितरण की मांग को लेकर लघु सचिवालय में हंगामा करने वाले 50-60 आरोपितों के खिलाफ आर्य नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि पिता-पुत्र ने भीड़ को उकसाकर लघु सचिवालय में भेजा था। इसमें पिता-पुत्र समेत 12 आरोपितों को नामजद किया गया है।

दरअसल, मंगलवार दोपहर के समय काफी संख्या में महिला-पुरुष लघु सचिवालय के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। भीड़ ने मांग करते हुए कहा कि मोहित धनवंतरी को राशन वितरण करने की अनुमति दी जाए। सूचना मिलने पर आर्य नगर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ ने लघु सचिवालय के अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। यहां तक कि महिलाएं वहां से गुजर रही गाड़ियों के आगे भी लेट गई। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को चेतावनी दी कि इस तरह उनके खिलाफ भी ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हो गई। इस मामले को लेकर आर्य नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहित धनवंतरी और उसके पिता पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को उकसाकर साजिश के तहत लघु सचिवालय में भेजा था। इनके खिलाफ हुआ केस दर्ज

डा. एस धनवंतरी, मोहित धनवंतरी, सविश, दर्शना, परमजीत कौर, सुनीता, राधा, शीला, सरोज, पिकी, सोनू और बिट्टू को नामजद करते हुए 50-60 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राशन वितरण में मची भगदड़ में हो गई थी महिला की मौत

मोहित धनवंतरी की तरफ से समय-समय पर राशन वितरण का कार्यक्रम किया जाता था, जिसमें समाजसेवा के नाम पर गरीबों को राशन बांटा जाता था। कुछ माह पहले भी बजरंग भवन फाटक के नजदीक राशन वितरण किया जा रहा था। इसमें भगदड़ मच गई थी और चपेट में आने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में भी मोहित धनवंतरी और उसके पिता समेत कई आरोपितों पर केस दर्ज हुआ था। आरोप था कि बिना अनुमति के भीड़ जुटाकर राशन बांटा जा रहा था, लेकिन सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं किए गए थे। इसके बाद से ही राशन वितरण का कार्यक्रम बंद है। चुनाव के चलते धारा-144 लागू है। ऐसे में धरना-प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। मोहित धनवंतरी और उसके पिता ने साजिश के तहत भीड़ को लघु सचिवालय में भेजकर प्रशासनिक कार्य में बाधा डाली है। ऐसे में सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

- इंस्पेक्टर नरेंद्र, थाना प्रभारी आर्य नगर

chat bot
आपका साथी