माडल टाउन निवासी युवती मिली कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। केव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:55 PM (IST)
माडल टाउन निवासी युवती मिली कोरोना संक्रमित
माडल टाउन निवासी युवती मिली कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लिए शुभ संकेत नहीं हैं। केवल एक दिन तक कोरोनामुक्त रहने के बाद जिले में सोमवार को फिर से कोरोना संक्रमण का मामला आ गया है। सोमवार को माडल टाउन निवासी 29 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है। जिसके बाद अब जिले में कोविड-19 का एक एक्टिव केस हो गया है। जिले में कोरोना संक्रमण की दर कम होकर 4.52 प्रतिशत व रिकवरी दर 97.73 प्रतिशत हो गई है। जिले में कोविड-19 के 1074 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से एक सैंपल पाजिटिव पाया गया, जबकि 668 सैंपल का परिणाम आना शेष है। जिले में अब तक कोविड-19 के पांच लाख 72 हजार 298 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 25915 सैंपल पाजिटिव पाए गए तथा पांच लाख 45 हजार 715 सैंपल निगेटिव पाये गए।

- 4776 को लगी वैक्सीन डोज

टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1086204 डोज दी जा चुकी है। जिले में सोमवार को 4776 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। इनमें से 1461 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 3315 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 24952 डोज, फ्रंटलाइन वर्कर को 15627 डोज व 18 से 44 आयु वर्ग में 609618 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 238416 डोज व 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 197591 डोज लगाई जा चुकी है।

-डेंगू के मिले तीन पाजिटिव केस

डेंगू संक्रमण अब कम हो रहे हैं लेकिन ऐसा कोई दिन नहीं रहा है, जब कोई केस न आया हो। सोमवार को करौंथा, भैणी सुरजन, निडाणा टिगरी में एक-एक केस आया है। जिले में अब तक डेंगू के 448 केस दर्ज किए गए हैं। सोमवार को जोनल एंटोमोलोजिस्ट टीम ने कलानौर व काहनौर एरिया के लाहली, निगाना, पटवापुर व पिलाना के स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जहां डेंगू पाजिटिव केस दर्ज किए गए थे। वहीं एंटी लारवा एक्टिविटी टीम ने प्रताप मोहल्ला, छोटूराम नगर, सैनिक कालोनी, हनुमान कालोनी, जसबीर कालोनी, कमला नगर, सुभाष नगर, न्यू उद्योग विहार व सेक्टर-एक, हाउसिग बोर्ड में 3541 घर चैक किए। जिनमें 20 घरों में लारवा पाया गया।

chat bot
आपका साथी