Haryana News: 'मंगल कमल' में कई बड़े नेता होंगे बीजेपी में शामिल, पूर्व सीएम मनोहर लाल दिलाएंगे सदस्यता

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल (Former CM Manohar Lal) आज रोहतक स्थित मंगल कमल (Mangal Kamal) प्रदेश मुख्यालय में कई बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाएंगे। बीजेपी में दूसरे दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करने के लिए मुहिम जारी रहेगी। बीजेपी में शामिल होने के लिए अन्य दलों के नेताओं की सूची बड़ी है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena Publish:Sat, 11 May 2024 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 11:21 AM (IST)
Haryana News: 'मंगल कमल' में कई बड़े नेता होंगे बीजेपी में शामिल, पूर्व सीएम मनोहर लाल दिलाएंगे सदस्यता
पूर्व सीएम मनोहर लाल आज कई बड़े नेताओं को दिलाएंगे बीजेपी की सदस्यता (फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, रोहतक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को प्रदेश मुख्यालय 'मंगल कमल' रोहतक में रहेंगे। इस दौरान वो कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करवाएंगे। भाजपा में शामिल होने के लिए अन्य दलों के नेताओं की बड़ी सूची है। इस कारण कुछ नेताओं को इंतजार करने के लिए कहा गया है।

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल शनिवार को प्रदेश मुख्यालय 'मंगल कमल' रोहतक में रहेंगे। वो बीजेपी के स्टार प्रचारक भी हैं। वहीं, दूसरे दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'जबरदस्ती कराई नसबंदी और अब...', कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर अनिल विज का पलटवार

ये भी पढ़ें: JP Nadda Haryana Visit: पंचकूला में नड्डा ने चुनाव को लेकर सजाई फिल्डिंग, मिशन 10 पर मनोहर और CM नायब से की मंत्रणा

chat bot
आपका साथी