शौक पूरा करने के लिए बना लुटेरा, साथियों को भी किया वारदात में शामिल

जागरण संवाददाता, रोहतक : सीआइए-1 की टीम ने मोबाइल फोन लूट स्नै¨चग की वारदात में शामिल र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 20 Dec 2017 03:01 AM (IST)
शौक पूरा करने के लिए बना लुटेरा, साथियों को भी किया वारदात में शामिल
शौक पूरा करने के लिए बना लुटेरा, साथियों को भी किया वारदात में शामिल

जागरण संवाददाता, रोहतक : सीआइए-1 की टीम ने मोबाइल फोन लूट स्नै¨चग की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने मल्टीमीडिया फोन का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

जांच निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि डेयरी मोहल्ला निवासी कपड़ा व्यापारी सन्नी से 30 सितंबर की रात चार खंबा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को छापेमारी कर वारदात में शामिल सिसरौली निवासी मंजीत उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के साथ उसके गांव के ही सचिन और विकास भी शामिल रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंजीत के पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मंजीत को मोबाइल फोन का शौक था, जिसे पूरा करने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों की उम्र 20-22 वर्ष के बीच है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।

chat bot
आपका साथी