सोमवार को पांच अन्य सिटी बसों के संचालन के लिए मिलेगा पत्र, किराए बढ़ाने की भी तैयारी

बस संचालन से जुड़े ठेकेदार ने कहा जुलाई में सीएनजी के रेट 60 रुपये प्रति किग्रा थे अब यही रेट बढ़कर 96 तक हुए बोहर बलियाना और पहरावर का किराया बढ़ाने की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 08:25 PM (IST)
सोमवार को पांच अन्य सिटी बसों के संचालन के लिए मिलेगा पत्र, किराए बढ़ाने की भी तैयारी
सोमवार को पांच अन्य सिटी बसों के संचालन के लिए मिलेगा पत्र, किराए बढ़ाने की भी तैयारी

जागरण संवाददाता, रोहतक: शहरी क्षेत्र में सिटी बसों के संचालन का ट्रायल खत्म हो गया। सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को पांच अन्य सीएनजी(कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस)सिटी बसों के संचालन के लिए पत्र मिलेगा।बसों के संचालन के लिए पत्र मिलने के कुछ दिनों के अंदर ही शहरी क्षेत्र के 20 रूट पर कुल 10 सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी तक सिर्फ पांच बसों का संचालन हो रहा है। इसके साथ ही नए बस अड्डे से जिन स्थानों की दूरी 10 किमी से अधिक है उनका किराया भी बढ़ाने के लिए ठेकेदार की तरफ से प्रस्ताव दिया जाएगा। यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो बोहर, बलियाना और पहरावर तक सफर करने का किराया 15 से 20 रुपये प्रति सवारी तक होगा।

सिटी बसों के संचालन से जुड़े ठेकेदार भीष्म शर्मा ने बताया कि बीते साल जुलाई में ट्रायल के तौर पर पांच सीएनजी सिटी बसों का संचालन शुरू हुआ था। ट्रायल सफल रहा। अब यात्रियों को रूट तक पता हो गए हैं। बसों के आवागमन और उनकी समय-सारिणी भी पता है। इसलिए दूसरे फेज में बसों के संचालन के लिए कोई अड़चन नहीं है। सिर्फ नई बसों को खरीदकर लाना है और संचालन करना है। वहीं, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल का यह ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है। इसलिए मेयर ने ही सिर्फ 10 रुपये प्रति यात्री किराया रखने की शर्त रखी थी। अब बस संचालन से जुड़े ठेकेदार ने मेयर को ही किराया बढ़ाने के लिए जल्द प्रस्ताव देने की बात कही है। सीएनजी के बढ़े हुए दामों ने खड़ी की मुसीबत

बस संचालन से जुड़े ठेकेदार भीष्म का कहना है कि बीते साल नगर निगम से हुए करार के तहत बसों का संचालन शुरू हुआ किया था। उस वक्त सीएनजी के रेट 60 से 62 रुपये प्रति किलो ग्राम तक थे। अब यही रेट बढ़कर 96 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गए हैं। इन्होंने बताया कि पहरावर, बोहर, बलियाना की नए बस अड्डे से दूरी 10 से 15 किमी तक है। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में बस संचालन के कई रूट भी 10-15 किमी की दूरी पर हैं। इसलिए कम से कम एक किमी प्रति एक रुपये सीएनजी के हिसाब से किराया तय हो। वर्जन

पांच अन्य सिटी बसों के संचालन के लिए प्रस्ताव आया है। संबंधित ठेकेदार ने पांच अन्य बसों के संचालन के लिए अनुमति मांगी है।

महेश कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम

chat bot
आपका साथी