रोहतक के अधिवक्ता की पहल, गुरुग्राम में उनके आवास को गेस्ट हाउस के रूप में करें उपयोग

जागरण संवाददाता रोहतक कोरोना वायरस को जड़ से हराने के लिए तमाम लोग सरकार और प्रश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2020 06:14 AM (IST)
रोहतक के अधिवक्ता की पहल, गुरुग्राम में उनके आवास को गेस्ट हाउस के रूप में करें उपयोग
रोहतक के अधिवक्ता की पहल, गुरुग्राम में उनके आवास को गेस्ट हाउस के रूप में करें उपयोग

जागरण संवाददाता, रोहतक

कोरोना वायरस को जड़ से हराने के लिए तमाम लोग सरकार और प्रशासन की मदद के लिए सामने आने लगे हैं। रोहतक के एक अधिवक्ता ने गुरुग्राम के जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है। सेक्टर-3 निवासी अधिवक्ता दीपक दहिया ने गुरुग्राम प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनके सेक्टर-39 (गुरुग्राम) स्थित 15 कमरों के आवास को प्रशासन उपयोग करे। यहां गुरुग्राम प्रशासन बेशक अस्पताल, गेस्ट हाउस आदि कार्यों के लिए उपयोग कर सकता है। दूसरी ओर, बनी खेड़ा स्थित ग्रामीण पर्यटन केंद्र स्थित फॉर्म हाउस संचालक ठाकुर जोगेंद्र सिंह ने ग्रामीण पर्यटन केंद्र को प्रशासन को देने की पहल की है।

कुश्ती कोच एवं रिटायर जिला खेल अधिकारी ईश्वर दहिया के बेटे दीपक दहिया ने बताया है कि गुरुग्राम साइबर पार्क के निकट उनकी बिल्डिग है, जिसे गेस्ट हाउस के रूप में हरियाणा सरकार चाहे तो वो उसे इस्तेमाल कर सकती है। अधिवक्ता दीपक दहिया ने उपायुक्त को पत्र लिखकर बताया की आपात की स्थिति में सरकार चाहे तो इसे मरीजों के लिए आइसलोशेन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती है। अधिवक्ता दीपक दहिया ने कहा की इस विपदा की घड़ी में मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। यहां बता दें कि ईश्वर दहिया व उनका परिवार मुसीबत के समय में मदद में आगे रहते हैं। कुछ माह पहले आस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लग गई थी। दहिया परिवार का आस्ट्रेलिया में पेट्रोल पंप है। उस दौरान आस्ट्रेलिया में जंगलों में आग बुझने के कार्य से जुड़े वाहनों के लिए मुफ्त में तेल मुहैया कराया था। बनी खेड़ा पर्यटन केंद्र में है बहुत जगह

समरगोपालपुर स्थित बनी खेड़ा फॉर्म हाउस में प्रशासन को बेहतर जगह उपलब्ध हो सकती है। यहां कमरों के अलावा खाली स्थान, पेयजल आपूर्ति, शौचालय के अलावा दूसरी सुविधाएं भी मुहैया हैं। फॉर्म हाउस संचालक ठाकुर जोगेंद्र पाल ने बताया है कि प्रशासन इस फॉर्म हाउस को किसी भी कार्य में उपयोग कर सकती है। प्रशासन से इस प्रकरण में अनुरोध किया है कि फॉर्म हाउस को इस संकट की घड़ी में उपयोग करने के लिए भी कभी भी संपर्क कर सकता है।

chat bot
आपका साथी