गौड़ कॉलेज में पौधारोपण करके खुदीराम बोस को किया याद

रोहतक में खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज की यूथ रेडक्रास इकाई द्वारा कालेज प्रांगण में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:48 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 08:48 AM (IST)
गौड़ कॉलेज में पौधारोपण करके खुदीराम बोस को किया याद
गौड़ कॉलेज में पौधारोपण करके खुदीराम बोस को किया याद

जासं, रोहतक : देश की आजादी के लिए मात्र 18 वर्ष की आयु में फांसी पर चढ़कर शहीद होने वाले खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज की यूथ रेडक्रास इकाई द्वारा कालेज प्रांगण में पौधारोपण कर श्रद्धांजलि दी गई। कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा खुदीराम बोस ने आजादी के लिए जो काम किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हजारों लोगों की कुर्बानियों के बाद हमें आजादी मिली है। उन्होंने कहा वर्तमान समय में जंगल सिमटते जा रहे हैं। पेड़-पौधों की संख्या घटती जा रही है। इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और जंगल बचाने की जरूरत है। यूथ रेडक्रास के तरुण वत्स, मंजू शर्मा व डा. कपिल कौशिक ने भी शहीद खुदीराम बोस को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा भारत के स्वाधीनता संग्राम का इतिहास महान वीरों और उनके सैकड़ों साहसिक कारनामों से भरा पड़ा है। ऐसे ही क्रांतिकारियों की सूची में एक नाम खुदीराम बोस का है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान से कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को भी जोड़ा जाएगा। सभी स्वयंसेवक अपने घर या आसपास पौधारोपण करके अपना योगदान देंगे। इस मौके पर सुमित भारद्वाज, गोपाल, इंद्रजीत, रामावतार, ओमदत्त आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी