खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन पर बनाए परिधान

रोहतक : सुपवा के फैशन डिजाइ¨नग विभाग में शनिवार को ज्यूरी का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 12:30 AM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 12:30 AM (IST)
खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन पर बनाए परिधान
खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन पर बनाए परिधान

जागरण संवाददाता, रोहतक :

सुपवा के फैशन डिजाइ¨नग विभाग में शनिवार को ज्यूरी का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग थीमों पर विद्यार्थियों ने परिधान बनाए। इस दौरान ज्यूरी में छात्रों ने अपनी अलग-अलग थीम के अनुसार डिजाइन किए गए परिधानों के बारे में बताया। 5वें सेमेस्टर की छात्रा नेहा ने खादी फॉर फैशन, खादी फॉर नेशन थीम पर सुंदर परिधान बनाए। छात्रा ने बताया कि आज के समय में खादी को प्रमोट करने की बहुत जरूरत है। उसने परिधानों में खादी के अलावा नीट और सिल्क फेब्रिक का भी प्रयोग किया है। छात्रा साक्षी ने सिडक्टिव स¨प्रग थीम पर बनाए परिधानों को प्रदर्शित किया। उसने वेस्टर्न, इंडियन परिधानों को अलग लुक दिया है। इन परिधानों को किसी भी मौसम और अवसर पर पहना जा सकता है। इस मौके पर दिल्ली से आए ज्यूरी मेंबर हरी माकिन ने बताया कि संस्थान के छात्र बहुत प्रतिभावान है। छात्रों ने बहुत इनोवेटिव आइडियाज पर काम किया है।

chat bot
आपका साथी