जमीन पर कब्जा करने के लिए चलाई जेसीबी, विरोध पर जान से मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, रोहतक : जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 05:40 PM (IST)
जमीन पर कब्जा करने के लिए चलाई जेसीबी, विरोध पर जान से मारने की धमकी
जमीन पर कब्जा करने के लिए चलाई जेसीबी, विरोध पर जान से मारने की धमकी

जागरण संवाददाता, रोहतक : जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देकर पीड़ित ने बताया कि आरोपितों ने उसकी जमीन पर पड़े खाद को जेसीबी से हटवा दिया। जबकि विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रेम नगर निवासी इंद्रजीत मलिक पुत्र सुबे ¨सह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि मकड़ोली गांव स्थित स्कूल के पास उसका एक फार्म हाउस है। उक्त जमीन पर उसने खाद डाली हुई है। बताया कि रविवार को गांव के ही रहने वाले बिजेंद्र शर्मा का फोन आया और जमीन पर खाद डालने का विरोध करने लगा। बाद में मौके पर जाकर देखा तो पाया कि आरोपित का पूरा परिवार जेसीबी की मदद से खाद को हटाकर गेहूं की फसल में डाल रहा है। इससे फसल बर्बाद हो रही है। जब इसका विरोध किया तो आरोपितों ने अपने परिवार समेत लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। बाद में आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित के भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे पीजीआइ के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित बिजेंद्र, उसकी पत्नी, पिता व दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

------

पुनीत शर्मा

chat bot
आपका साथी