पर्यावरण विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पर्यावरण विज्ञान विभाग 21 फरवरी को-वैि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 07:45 PM (IST)
पर्यावरण विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज
पर्यावरण विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का पर्यावरण विज्ञान विभाग 21 फरवरी को-वैश्विक जलवायु परिवर्तन के परिप्रेक्ष्य में संपोषणीय पर्यावरण तथा कृषि (ससटेनेबल इनवायरमेंट एंड एग्रीकल्चर अंडर ग्लोबल क्लाइमेंट चेंज) विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

यह संगोष्ठी प्रात: 9.30 बजे से आइएचटीएम कांफ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. जेएस लौरा ने बताया कि संगोष्ठी में फ्रांस से नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. अर्थर रीडेक्रर, कनाडा से प्रो. रविन्द्र एन. छिब्बर, तथा एनआइआइटी यूनिवर्सिटी, नीमराणा, राजस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सुनील खन्ना प्रमुख वक्ता होंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर ¨सह इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस संगोष्ठी के संयोजक प्रो. जेएस लौरा ने बताया कि संगोष्ठी में पर्यावरणीय संपोषणीयता, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरणीय संरक्षण नीति, पर्यावरणीय नियमन, आदि पर मंथन होगा। संगोष्ठी में कनाडा से प्रो. जैनिस बेली, प्रो. गेर ¨लडा मेट्ज तथा डा. एशले एमोनी, बेल्जियम से प्रो. बियावान दैन लंग, आस्ट्रेलिया से प्रो. रिचर्ड सैफरी, तथा कनाडा से प्रो. डेविड ओल्सन भी शामिल होंगे। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डा. मीनाक्षी नांदल, डा. बबीता खोसला, डा. गीता धानिया तथा डा. सुधीर कटारिया। संगोष्ठी की सह-संयोजिका प्रो. विनीता शुक्ला हैं। एमडीयू में कार्यशाला आज

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 21 फरवरी को हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद, संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में-भारतीय भाषाओं की शिक्षा एवं मातृभाषा में शिक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन करेगा। कुलसचिव कार्यालय के निजी सचिव डा. अनार ¨सह ढुल ने बताया कि हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे। संस्कृति उत्थान न्यास के महासचिव अतुल कोठारी कार्यशाला के मुख्य वक्ता होंगे तथा एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर ¨सह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यशाला स्वराज सदन के सेमिनार कक्ष में प्रात: 11.30 बजे से प्रारंभ होगी।

chat bot
आपका साथी