एमडीयू में सुरक्षा और नशाखेरी को लेकर इनसो ने बैठक कर किया मंथन

संवाद सहयोगी, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इनसो कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों की समस्याअ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 07:22 PM (IST)
एमडीयू में सुरक्षा और नशाखेरी को लेकर इनसो ने बैठक कर किया मंथन
एमडीयू में सुरक्षा और नशाखेरी को लेकर इनसो ने बैठक कर किया मंथन

संवाद सहयोगी, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में इनसो कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक में छात्राओं के साथ आए दिन हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं और कैंपस में नशे की सामग्री की बिक्री रोकने के लिए चर्चा की गई। शुक्रवार को इन समस्याओं को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अध्यक्षता में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदीप देशवाल ने कहा कि एमडीयू में प्रो. बिजेन्द्र पूनिया के कुलपति बनने के बाद विश्वविद्यालय में नशे की सामग्री की बिक्री पहले की अपेक्षा काफी अधिक हो गई है। विवि में छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वीसी के कार्यकाल में कई विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर ली थी। जिससे उनकी तानाशाही का पता चलता है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मृतक की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करते हुए मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की शपथ ली। प्रदीप देशवाल ने बताया कि कुलपति को हटवाने के लिए जल्द ही इनसो प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। इस अवसर पर मदवि प्रधान रवि रेढू, प्रदीप शर्मा, मोहित साहू, दीपक मलिक, जसबीर लाठर, मंजीत देशवाल, हरेन्द्र, विशाल, अतुल वशिष्ट, बिजेन्द्र, साहिल, नवीन शर्मा, जतिन, सचिन, सौरभ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी