चौधर को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष, सीसीटीवी फुटेज से 15 आरोपितों की पहचान

मॉडल टाउन स्थित डबल पार्क में खूनी संघर्ष चौधर को लेकर हुआ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 09:35 PM (IST)
चौधर को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष, सीसीटीवी फुटेज से 15 आरोपितों की पहचान
चौधर को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष, सीसीटीवी फुटेज से 15 आरोपितों की पहचान

जागरण संवाददाता, रोहतक :

मॉडल टाउन स्थित डबल पार्क में खूनी संघर्ष चौधर को लेकर हुआ था। चौधर के फेर में ही पूर्व पार्षद के भतीजे लोकेश की हत्या हुई थी। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के मकानों से ली गई सीसीटीवी फुटेज में 15 से अधिक आरोपितों की पहचान की गई है, जिनकी धरपकड़ के लिए सीआइए-वन और सीआइए-टू छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है, जिसमें खूनी संघर्ष के बारे में अहम जानकारी मिली। पुलिस ने दोनों की गुटों की तरफ से क्रास एफआइआर दर्ज की है। उधर, पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि सुमित ढुल और बिल्ला गुट के बीच में लंबे समय से रंजिश चल रही थी। जो एमडीयू में चाय की दुकान पर बेंच पर बैठने को लेकर हुए झगड़े से और ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद तो दोनों ही गुटों में चौधर को लेकर प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया था। इसी प्रतिष्ठा को लेकर बृहस्पतिवार को डबल पार्क में दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें लोकेश दलाल की गोली लगने से मौत हो गई जबकि राकेश कुमार घायल हो गया था। दोनों गुटों में सुलह करना चाहता था लोकेश

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि खूनी संघर्ष में गोली लगने से मरे लोकेश की सीधे किसी से कोई रंजिश नहीं थी। वह तो पार्क में दोनों के बीच सुलह कराने के मकसद से गया था। लेकिन वहां दोनों में सुलह होने की बजाय झगड़ा हो गया, जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडों से हमला हो गया। गोली किसने और कब मारी, इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने इसको लेकर अहम सुराग तो जुटा लिए हैं। चूंकि लोकेश की हत्या का केस उसके भाई अमित के बयान पर पुलिस ने किया है। इसलिए अमित की जान को भी खतरा परिजनों ने बताया है। लोकेश के पोस्टमार्टम के दौरान पीजीआइएमएस के पोस्टमार्टम हाउस में भी युवाओं का जमावड़ा लग गया था। वर्जन

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर काफी आरोपितों की पहचान की जा चुकी है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। शीघ्र इस मामले में आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा।

जशनदीप ¨सह रंधावा, एसपी रोहतक

chat bot
आपका साथी