धुंध के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त, शाहबाद के पास भिड़े कई वाहन

घनी धुंध ने हरियाणाभर में वाहनों की रफ्तार थाम ली है। इसके कारण रेल, सड़क व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। घनी धुंध में शाहाबाद के गांव धंतौड़ी के पास कई वाहन टकरा गए।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 12 Dec 2016 11:37 AM (IST) Updated:Mon, 12 Dec 2016 05:25 PM (IST)
धुंध के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त, शाहबाद के पास भिड़े कई वाहन

जेएनएन, रोहतक। घनी घुंध से सोमवार सुबह हरियाणाभर में जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। रेल, सड़क व हवाई यातायात पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा। कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहाबाद के गांव धंतौड़ी के पास धुंध के कारण कई वाहन भिड़ गए। धुंध के चलते ओवरलोडिड ट्रक नियंत्रण बिगड़ने के कारण सड़क किनारे खड़ी कारों पर गिर गया। कार सवार बाल-बाल बचे। गाड़ियों के भिड़ने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

वहीं, उत्तर रेलवे ने धुंध के कारण ट्रेन नंबर 14606 जम्मू-अमृतसर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14605 हरिद्वार- जम्मू एक्सप्रेस को सोमवार के लिए रद कर दियाहै। इसी तरह से ट्रेन नंबर 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को मंगलवार के लिए रद कर दिया गया हैं। ट्रेन नंबर 14209 सहरसा-अमृतसरजनसेवा एक्सप्रेस को मंगलवार और 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस को बुधवार के लिए रद कर दिया गया हैं। वहीं ऊंचाहार एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है। गंगानगर-जम्मू, दिल्ली-बठिंडा और जालंधर सुपर एक्सप्रेस भी रद रही।

घनी धुंध में अंबाला में गुजरती ट्रेन।

धुंध के कारण ट्रेन नंबर 11057-58 अप-डाउन एक्सप्रेस करीब छह घंटे लेट रही। डीलक्स एक्सप्रेस बांद्रा-अमृतसर डेढ़ घंटा देरी से स्टेशन पर पहुंची। सदभावना एक्सप्रेस और जननायक एक्सप्रेस ट्रेनें 18 घंटे से भी अधिक देरी से अंबाला पहुंची। अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस का समय 12 बजे चलने का था लेकिन वह देर शाम तक नहीं आई। अमरनाथ गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस शुक्रवार शाम पांच बजे अंबाला आनी थी और लेकिन पूरे 48 घंटे बाद रविवार शाम सात बजे के बाद पहुंची। वाराणसी-जम्मू एक्सप्रेस पांच घंटे और शान ए पंजाब करीब आठ घंटे देरी से चल रही हैं।

देखें तस्वीरें : धुंध ने थामी वाहनों की रफ्तार

सड़क हादसे में जेई की मौत

उधर, कलायत के पास हिसार-चंडीगढ़ नेशनल मार्ग पर कार की चपेट में आने से लोक निर्माण विभाग के जेई की मौत हो गई। हादसा की वजह लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर दिया है।

पढ़ें : जैन मुनि मामले में कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला के घर नोटिस चस्पा

chat bot
आपका साथी