एमसी मैरिकॉम के न होने से हरियाणा की मोनिका को राहत

जागरण संवाददाता, रोहतक : साई नेशनल बॉ¨क्सग एकेडमी में चल रही सीनियर नेशनल बॉ¨क्सग चैंपि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 03:01 AM (IST)
एमसी मैरिकॉम के न होने से हरियाणा की मोनिका को राहत
एमसी मैरिकॉम के न होने से हरियाणा की मोनिका को राहत

जागरण संवाददाता, रोहतक :

साई नेशनल बॉ¨क्सग एकेडमी में चल रही सीनियर नेशनल बॉ¨क्सग चैंपियनशिप में ओलंपियन एमसी मैरिकॉम के न खेलने से उसी भार वर्ग में दूसरी बॉक्सरों को इसका भरपूर फायदा मिल सकता है। हालांकि इंडिया कैंप के मुताबिक मैरिकॉम के बाद हरियाणा की ही बॉक्सर की दूसरी रैंक है और इस चैंपियनशिप में वह भरपूर फायदा उठाने से नहीं चूकना चाहेंगी। वहीं माना जा रहा है कि चैंपियनशिप में मोनिका, रेबेका और केबिना के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।

साई नेशनल बॉ¨क्सग एकेडमी में छह से 12 जनवरी तक सीनियर नेशनल बॉ¨क्सग चैंपियनशिप चल रही है। जिसमें देशभर से 258 महिला बॉक्सर अपने पंचों का इस्तेमाल कर रही है। इस चैंपियनशिप में लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मणिपुर की एमसी मैरिकॉम इंजरी होने के कारण नहीं खेल रही है। जिस कारण 48 किग्रा भार वर्ग में दूसरी बॉक्सरों को इसका फायदा मिलना लाजिमी है। मैरिकॉम इंडिया कैंप के मुताबिक पहली रैंक हासिल करने वाली बॉक्सर है, जबकि दूसरी रैंक प्राप्त हरियाणा के रोहतक की मोनिका है। हालांकि मोनिका के अलावा मिजोरम की रेबेका और मणिपुर की केबिना को कम नहीं आंका जा सकता है। रेबेका पहले दिन ही अपनी विरोधी को धूल चटा चुकी है, जबकि मोनिका और केबिना की बाउट होनी अभी बाकी है। लेकिन माना जा रहा है कि चैंपियनशिप में मैरिकॉम के आने का तीनों ही बॉक्सर भरपूर फायदा उठाने से नहीं चूकना चाहेंगी। मोनिका खुद स्वीकार करती है, कि उसकी जबरदस्त बाउट मैरिकॉम से होनी थी, लेकिन रेबेका और केबिना भी बेस्ट बॉक्सर है और उनसे कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। कहा कि वह अपना शत-प्रतिशत देने का तैयार है और हर हाल में गोल्ड जीतने के लिए अग्रसर है। सोमवार को मोनिका की बाउट हिमाचल प्रदेश की बॉक्सर से होगी।

मैरिकॉम सीधे उतर सकती है ट्रायल में

चैंपियनशिप खत्म होने के बाद साई एकेडमी में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा। उसके 15 फरवरी के लगभग फिर से ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ट्रायल के दौरान बेस्ट प्रदर्शन करने वाली बॉक्सर का ही कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए चयन किया जाएगा। जानकारों के मुताबिक मैरकॉम चैंपियनशिप में खेले बिना भी सीधे ट्रायल में हिस्सा ले सकती है और प्रदर्शन के आधार पर अपना टिकट पक्का कर सकती है। हालांकि यह फायदा उन्हें ओलंपियन होने के नाते ही मिल सकता है।

chat bot
आपका साथी