संवाद मुकाबले में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गिझी की टीम प्रथम

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाऊन में मंगलवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 07:50 PM (IST)
संवाद मुकाबले में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गिझी की टीम प्रथम
संवाद मुकाबले में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गिझी की टीम प्रथम

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माडल टाऊन में मंगलवार को जिला स्तरीय गीता जयंती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 9वीं से 12वीं कक्षा के संवाद मुकाबले में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गिझी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटौली ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खिड़वाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आसन ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखेता ने द्वितीय व राजकीय उच्च विद्यालय चुलियाना ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी रोड ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनावठी ने द्वितीय व आर्य स्कूल मदीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय भैयापुर लाढ़ौत ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूड़की ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मदीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखेता ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिरावड़ ने द्वितीय व राजकीय उच्च विद्यालय बसाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रेनू खत्री ने की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी परमेश्वरी हुड्डा ने किया। प्राचार्या रेनू ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक की 155 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि गीता जयंती कार्यक्रम में संवाद, भाषण, निबंध, श्लोकाउच्चाराण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सांगवान, आदर्श सांगवान व डीपीसी विरेंद्र मलिक, प्राचार्या पुष्पा शर्मा, जसबीर, जगदीश सुहाग, राजबाला, सुमन हुड्डा, रामशेर, जयभगवान, रंजना दलाल, मंजीत मलिक, सविता वर्मा, सुनील, दिनेश राठी, पवन कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे। रोचक रहे मुकाबले

गीता जयंती प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8वीं तक के मुकाबले रोचक रहे। संवाद प्रतियोगिता में नेहरू मिडल स्कूल सांपला ने प्रथम, एएफसीएसए सांपला ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गद्दी खेड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक उच्चारण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरैंटी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटौली ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नया बास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलोई ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंसाला ने द्वितीय व नेहरू मिडल स्कूल सांपला ने तृतीय स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाखनमाजरा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाकस्मा ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मायना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधरा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिमली ने द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी