रोजगार हर विद्यार्थी की जरूरत है : डा. दीपक

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैश्य कालेज ऑफ इंजीनिय¨रग में रोजगारपरक सत्र का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 07:10 PM (IST)
रोजगार हर विद्यार्थी की जरूरत है :  डा. दीपक
रोजगार हर विद्यार्थी की जरूरत है : डा. दीपक

जागरण संवाददाता, रोहतक :

वैश्य कालेज ऑफ इंजीनिय¨रग में रोजगारपरक सत्र का आयोजन किया। जिसमें केवीसीएच नोएडा से मनीष कुमार पहुंचे। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डा. दीपक गोयल ने कहा कि रोजगार हर विद्यार्थी की जरूरत है और इस तरीके का आयोजन विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका देता है। कंपनी अधिकारी ने विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए कहा कि आजकल का दौर नई-नई तकनीक बढ़ रही है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने आप को समय के साथ अप-टू-डेट रखना होगा। वहीं ट्रे¨नग एंड प्लेसमेंट सेल अधिकारी डा. वैभव जैन ने बताया कि कॉलेज विद्यार्थियों को नए-नए ज्ञान देने के लिए प्रतिबद्ध है और उस कड़ी में यह आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी