सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी.. के भजनों पर झूमें श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजीव गांधी स्टेडियम के सामने पुल के नीचे स्थित बेसहारा गोवंश से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 06:09 PM (IST)
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी.. के भजनों पर झूमें श्रद्धालु
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी.. के भजनों पर झूमें श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, रोहतक : राजीव गांधी स्टेडियम के सामने पुल के नीचे स्थित बेसहारा गोवंश सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीराधा नाम संकीर्तन द्वारा आयोजित दूसरा श्रीगिरिराज महोत्सव व भजन संध्या का आयोजन गोभक्तों के द्वारा बड़े धूमधाम से किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि श्रीगिरिराज महोत्सव व भजन संध्या के मुख्य अतिथि आइजीपी मधुबन श्रीकांत जाधव व समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी उद्योगपति राजेश जैन ने महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज, बाबा कर्णपुरी महाराज, बाबा राघवदास महाराज, स्वामी परमानंद महाराज, महंत गोपालदास महाराज के सानिध्य में समारोह का शुभारंभ किया। भजन संध्या में श्रीधाम वृंदावन बसाना से बृजरस अनुरागी पूर्णिमा पूनम ने किशोरी लाडली श्यामा तुम्हारी याद आती है, पर्दा न कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी, सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी, हम तेरे शहर में आएं हैं आदि सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर सभी श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी जमकर झूमे और भजन संध्या का आनंद लिया। वृंदावन के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति कर सबका मनमोह लिया। इसके साथ-साथ अटूट भंडारा भी लगाया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राजेश चहल, तरूण भाटिया, अमित बांगिया, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, पियूष जैन, कुलदीप, मनोज, नसीब, सिद्धार्थ रिहानी, जगजीत ¨सह, नवीन, अनिल, राजेश, राजकुमार, विजय, सुनील आदि समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी