लघु सचिवालय में कल से एंट्री पर पाबंदी, थानों में भी नहीं जा सकेगी भीड़

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार से लघु सचिवालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। केवल उसी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी जो फरियादी होगा। लघु सचिवालय में केवल एक गेट से स्केनिग के बाद ही एंट्री दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:50 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:50 AM (IST)
लघु सचिवालय में कल से एंट्री पर पाबंदी, थानों में भी नहीं जा सकेगी भीड़
लघु सचिवालय में कल से एंट्री पर पाबंदी, थानों में भी नहीं जा सकेगी भीड़

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार से लघु सचिवालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। केवल उसी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी जो फरियादी होगा। लघु सचिवालय में केवल एक गेट से स्केनिग के बाद ही एंट्री दी जाएगी। आम दिनों की तरह गांवों से आने वाली भीड़भाड़ पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी ऊपर की तरफ जा रहा है। इसे देखते हुए शनिवार को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि लघु सचिवालय में बाहरी लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है। इस पर रोक लगानी होगी। केवल उसी व्यक्ति को एंट्री दी जाएगी जो वहां पर किसी काम से आया हो। इसके अलावा उसके साथ वाले व्यक्ति को बाहर ही रहना होगा। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी इसके लिए हिदायत दे दी गई है। यह सिस्टम सोमवार से लागू कर दिया जाएगा। परिसर में बैठकर शिकायत सुनेंगे थाना प्रभारी

इसके अलावा थानों में आने वाली भीड़भाड़ पर भी अंकुश लगाने की तैयारी कर दी गई है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि केवल शिकायतकर्ता को ही थाने में आने दिया जाए। उसके साथ भीड़ को किसी भी हालत में एंट्री ना दी जाए। शिकायतकर्ता को भी थाने के अंदर केवल परिसर तक आने की अनुमति होगी। थाना प्रभारी या फिर जांच अधिकारी थाने के परिसर में बैठकर ही उसकी समस्या सुनेंगे। वर्जन

लघु सचिवालय में सोमवार से बाहरी लोगों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा थाने में भी भीड़भाड़ को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए सभी को निर्देश दे दिए गए हैं। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

- गोरखपाल राणा, डीएसपी हेडक्वार्टर

chat bot
आपका साथी