डेंजर प्वाइंट होंगे अपडेट, झज्जर रोड पर लगेंगे साइन बोर्ड

एडीसी उपायुक्त महेंद्र पाल ने रोड सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित विभागों से पूर्ण तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 05:01 AM (IST)
डेंजर प्वाइंट होंगे अपडेट, झज्जर रोड पर लगेंगे साइन बोर्ड
डेंजर प्वाइंट होंगे अपडेट, झज्जर रोड पर लगेंगे साइन बोर्ड

जागरण संवाददाता, रोहतक: एडीसी उपायुक्त महेंद्र पाल ने रोड सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित विभागों से पूर्ण तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगर दुर्घटना का कोई नया प्वाइंट बन गया हो तो उसकी सूचना अवश्य दें ताकि विश्लेषण करके दुर्घटना रोकने के कदम उठाए जा सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला विकास भवन में स्थित डीआरडीए हाल में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम अथवा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सड़क पर कोई कार्य करना हो तो इसकी पूर्व सूचना लोक निर्माण विभाग को अवश्य दें तथा कार्य करने के उपरांत सड़क पर मलबा ना रहने दें। उन्होंने आरटीए आफिस के समीप दिल्ली बाईपास, झज्जर रोड पर साइन बोर्ड लगवाने व रोड की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आईएमटी के समीप गोल चक्कर पर रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने बहुअकबरपुर के गोल चक्कर, मदीना मोड, रेडियो स्टेशन के समीप यूटर्न लेन, सेक्टर-3, वीटा प्लांट रोड पर स्पीड ब्रेकर व रोड रिपेयर तथा शुगर मिल भाली आनंदपुर के समीप साइन बोर्ड व स्पीड कंट्रोल आदि के निर्देश दिए।

-नियम उल्लंघन पर अब तक 3571 चालान

डीसी मनोज कुमार ने कहा कि जिला में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाता है। यह नियम आमजन की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्घ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जिला में अभी तक इस वर्ष के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3571 चालान किए हैं तथा गत मई माह के दौरान ओवरलोडिग के 296 चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन चालानों में बिना हेल्मेट वाहन चलाने वाले 468, सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने वाले 107, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर एक, गलत जगह पार्किंग करने वाले 164, गलत साइड वाहन चलाने पर 664 चालान किए गए हैं। इसके अलावा 2165 चालान भी किए हैं।

chat bot
आपका साथी