रोहतक के कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण कर कांग्रेस ने किया शहीदों को नमन

कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय कांग्रेस भवन पर 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 08:06 AM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 08:06 AM (IST)
रोहतक के कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण कर कांग्रेस ने किया शहीदों को नमन
रोहतक के कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण कर कांग्रेस ने किया शहीदों को नमन

जागरण संवाददाता, रोहतक : कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थानीय कांग्रेस भवन पर 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया। ध्वजारोहण से पूर्व कांग्रेसी नेताओं ने शहीद- ए-आजम भगत सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाला लाजपत राय, सर छोटू राम, स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह, सुभाष चंद्र बॉस, डा. भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतक से विधायक भारत भूषण बतरा ने की एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आंनद सिंह दांगी, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा, पूर्व विधायक चौधरी संत कुमार एवं चक्रवर्ती शर्मा ने शिरकत की। कांग्रेसी नेताओं ने बताया की सन 1950 के बाद पहली बार ऐसा समय आया है जब प्रभात फेरी नहीं निकाली गई। विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि हमें आजादी अनेकों बलिदानों के बाद मिली है। क्योंकि इस देश पर आक्रांताओं ने राज किया, उस दौरान भारतवर्ष ने बहुत अत्याचार, शोषण व भ्रष्टाचार झेला। एक लंबे संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा पिछले 5 वर्ष में रोहतक ने भी जातिवाद, भय, भ्रष्टाचार को झेला है। आप सब कार्यकर्ताओं की मेहनत ने रोहतक को जातिवाद से आजाद करवाया। आप सब के जुझारूपन ने रोहतक को भय, भ्रष्टाचार से आजाद करवाया है। उन्होंने आगे कहा कि अभी रुकने का समय नहीं है अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है। आज भी हमारा रोहतक और हरियाणा प्रदेश घोटालेबाज, जनविरोधी और बेमेल गठबंधन की सरकार के चंगुल में है।

व स्वतंत्रता दिवस पर आप सब लोगों से अपेक्षा करता हूं, कि इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए आप सब लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़े। इस मौके पर पार्षद गुलशन ईश पुनियानी, पार्षद कदम सिंह अहलावत, पूर्व डिप्टी मेयर अशोक भाटी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बतरा, पूर्व पार्षद संजय दलाल, हेमंत बक्शी, बलराम दांगी, रघुवीर सैनी, देवेंद्र भारत, गुलशन ईश पुनियानी शौरी मार्केट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी