चोरी की घटना को लेकर डीसी से मिले कॉलोनीवासी

जागरण संवाददाता, रोहतक : इंदिरा कालोनी में चोरी की घटनाओं को लेकर सोमवार को स्थानीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 02:41 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 02:41 PM (IST)
चोरी की घटना को लेकर डीसी से मिले कॉलोनीवासी
चोरी की घटना को लेकर डीसी से मिले कॉलोनीवासी

जागरण संवाददाता, रोहतक : इंदिरा कालोनी में चोरी की घटनाओं को लेकर सोमवार को स्थानीय निवासी जिला उपायुक्त को पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। कॉलोनी के लोगों का कहना था कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है, जिसके कारण खौफ की स्थिति बनी हुई है। पिछले दिनों पुलिस ने एक चोर को पकड़ने का दावा किया था। अगर पुलिस ने चोर को पकड़ा है कि चोरी किए गए सामान की बरामदगी होनी चाहिए। लेकिन पुलिस ने सामान की बरामदगी नहीं दिखाई है। गौरतलब है कि इंदिरा कॉलोनी में अक्षय पुत्र दलबीर, सोनिया पुत्री हरबंस लाल, सोनी सैनी के घर चोरी हो चुकी है। सोनिया के घर तो शादी की तैयारियां चल थी। शादी से ठीक पहले चोर नकदी, जेवरात व अन्य सामान ले गए। उनके सामने अब शादी करने के लिए भी परेशानियां खड़ी हो गई है। जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जयभगवान सैनी, जोनी सरोहा सहित दर्जनों महिला व पुरूष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी