कालेज छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, रोहतक : हमें अपने मतदान को लेकर जागरूक होना चाहिए। युवा पीढ़ी ही हमारे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 09:30 PM (IST)
कालेज छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
कालेज छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

जागरण संवाददाता, रोहतक : हमें अपने मतदान को लेकर जागरूक होना चाहिए। युवा पीढ़ी ही हमारे देश का विकास कर सकती है। इसके साथ हर किसी को 18 साल की आयु पूरा करने पर अपना वोटर कार्ड बनवाना चाहिए। यह सब बातें शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के बीच में चर्चा का विषय बनी। कालेज परिसर में एक नई पहल शुरू कर छात्राओं ने मिलकर मतदाता पंजीकरण जागरुकता रैली निकाली। छात्राओं ने कालेज परिसर में 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली लड़कियों को अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। रैली रवाना करने से पहले छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो. बंसत कुमार ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसकी सुरक्षा करना युवाओं का दायित्व है। इसलिए युवाओं को अपना वोटर कार्ड बनवाकर और अपने वोट का सदुपयोग करके लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाना है। वहीं छात्र नेता प्रधान दिव्या गुलिया ने कहा कि प्रत्येक छात्रा का दायित्व है कि वह स्वयं का पंजीकरण कराने के साथ-साथ अपने आस-पास भी लोगों को वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण कराने संबंधी जागरूक करें। जब हम अपना वोटर कार्ड बनवाने और मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक होंगे, तभी हम देश को श्रेष्ठ सरकार दे पाएंगे। इस दौरान प्रो. जगबीर ने कहा कि ने कहा कि महाविद्यालय की जिस छात्रा की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है। कालेज परिसर में वह अपने वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। अब तक 693 छात्राओं के वोटर पंजीकरण के लिए फार्म भरवाएं जा चुके हैं। छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने के साथ-साथ मतदान करने के लिए भी निरंतर जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी