तेल भरवाकर कार चालक ने मारी पुलिस वैन को टक्कर, फरार

संवाद सहयोगी, सांपला : शहीद र¨वद्र ¨सह पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भरवाकर बिना रुपये दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 09:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 09:07 PM (IST)
तेल भरवाकर कार चालक ने मारी पुलिस वैन को टक्कर, फरार
तेल भरवाकर कार चालक ने मारी पुलिस वैन को टक्कर, फरार

संवाद सहयोगी, सांपला :

शहीद र¨वद्र ¨सह पेट्रोल पंप से गाड़ी में तेल भरवाकर बिना रुपये दिए भाग रहे कार चालक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार अल सुबह कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि शहीद पेट्रोल पंप से 890 रुपये का तेल भरवाकर एक कार चालक भाग गया। सांपला पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लुहारहेड़ी रोड पर नंबर के आधार पर एक स्वीफ्ट कार को घेर लिया। कार सवारों ने पुलिस की घेराबंदी देख तेज गति से गाड़ी की टक्कर पुलिस वैन को मार दी और मौके से भागने में कामयाब हो गए। इस घटना में पुलिस वैन को काफी क्षति पहुंची । पुलिस ने सिपाही अनुप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रविवार अलसुबह सुनील कुमार निवासी छारा शहीद र¨वद्र ¨सह दहिया पेट्रोल पंप पर अपनी ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान दिल्ली नंबर की एक स्वीफ्ट कार तेल लेने के लिए पंप पर रूकी। कार चालकों ने पंप से 890 रुपये का तेल भरवाया। जब सेल्समैन ने पैसे देने को कहा तो कार चालकों ने अपनी कार को भगा लिया। सुनील ने इस घटना की सुचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम ने तत्काल सूचना सांपला पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार नंबर के आधार पर कार को लुहारहेड़ी रोड पर घेर लिया, लेकिन कार चालक पुलिस घेरे को तोड़ भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने सेल्समैन सुनील के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी