मायावती के जन्मदिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाएंगे बसपाई

डा. आंबेडकर भवन में सोमवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें मुख्यातिथि लोकसभा प्रभारी जितेंद्र काकराण रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 08:59 AM (IST)
मायावती के जन्मदिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाएंगे बसपाई
मायावती के जन्मदिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाएंगे बसपाई

संस, कलानौर : डा. आंबेडकर भवन में सोमवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें मुख्यातिथि लोकसभा प्रभारी जितेंद्र काकराण रहे। बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया कि 15 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजयपाल तंवर, जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार, जिला महासचिव सुरेश जांगडा, जिला प्रभारी पूनम निगाना, संगठन सचिव अमीचन्द वाल्मीकि, पूर्व महासचिव रामवीर, नसीब गौतम, सुरेश मेहरा और सत्यवान आदि मौजूद रहे।

चौबीसी के चबूतरे पर 23 को होगी युवा किसान पंचायत

संस, महम : हरियाणा सर्वखाप सर्वजातीय युवा पंचायत की बैठक सोमवार को महम में हुई। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सतीश राठी ने कहा कि 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे महम चौबीसी के चबूतरे पर युवा किसान पंचायत होगी। इसमें मौजूदा सरकार द्वारा अपनाई जा रही हठधर्मिता के खिलाफ कड़े आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। युवा वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एसवाईएल के नाम पर किसानों को दो फाड़ करने की कोशिश कर रही है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच मंजे, मोहन राठी, राजा भैणीभैरो, पूर्व सरपंच अजीत, सतीश फौजी, दीपक ठेकेदार, बलराम शर्मा, वीरेन्द्र राठी, भीष्म एडवोकेट, राजा गोयत और मनोज नंबरदार आदि मौजूद रहे।

महम आइटीआइ में साक्षात्कार 24 को

संस, महम : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 दिसंबर को साक्षात्कार शिविर लगाया जाएगा। जिसमें अनेक स्थानों से कंपनियां भाग लेंगी। संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने बताया कि साक्षात्कार में चयन के लिए कारपेंटर, टर्नर, फीटर, मशीनिष्ट तथा टूल एंड डाई मेकर कोर्स पास विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दी जाएगी। जिसमें अप्रेंटिस ट्रेनिग पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। भाग लेने आए सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। बिना मास्क के किसी भी विद्यार्थी को एंट्री नहीं मिलेगी। आवेदकों को 23 दिसंबर शाम 4 बजे तक संस्थान की एप्प और प्लेसमेंट ब्रांच में अपना बायोडाटा सभी दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा।

chat bot
आपका साथी