पुलिस चौकी के पास से बैंक मैनेजर अगवा, नकदी और कार लूटकर सांपला में फेंका

- दिल्ली से वापस लौटते कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - 30 हजार रुपये और कार लूटकर सांपला के पास बंधक बनाकर फेंका - सांपला थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू संवाद सहयोगी, सांपला : दिल्ली से लौट रहे एचडीएफसी बैंक मैनेजर का कार सवार पांच बदमाशों ने कंसाला पुलिस चौकी के पास से अपहरण कर लिया। बदमाशों ने बैंक मैनेजर को कई घंटे तक इधर-उधर घुमाया। जिसके बाद 30 हजार रुपये और कार लूटने के बाद सांपला के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 05:53 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 05:53 PM (IST)
पुलिस चौकी के पास से बैंक मैनेजर अगवा, नकदी और कार लूटकर सांपला में फेंका
पुलिस चौकी के पास से बैंक मैनेजर अगवा, नकदी और कार लूटकर सांपला में फेंका

संवाद सहयोगी, सांपला(रोहतक) : दिल्ली से लौट रहे एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को कार सवार पांच बदमाशों ने कंसाला पुलिस चौकी के पास से अगवा कर लिया। बदमाशों ने बैंक मैनेजर को कई घंटे तक इधर-उधर घुमाया। बाद में 30 हजार रुपये और कार लूटने के बाद उसे सांपला के पास फेंककर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

रोहतक की इंद्रा कालोनी विनोद कुमार ने बताया कि वह दिल्ली के विकासपुरी स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में मैनेजर है। शुक्रवार देर रात वह अपनी स्विफ्ट कार से रोहतक लौट रहा था। कंसाला चौकी के नजदीक ईको स्पोर्ट कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। गाड़ी से उतरे तीन बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उसे उसी की कार में बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश विनोद को खरखौदा की तरफ ले गए। वहां पर उससे 30 हजार रुपये, कार और डेबिट कार्ड लूट लिए। बदमाशों ने डेबिट का पासवर्ड पूछकर उससे भी रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। काफी देर तक इधर-उधर घूमाने के बाद बदमाशों ने हाथ बांधकर उसे सांपला के पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी