बल्लू प्रधान बोले- ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर करेंगे प्रदर्शन, देंगे गिरफ्तारियां

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान व मजदूर विरोधी अध्यादेश के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 07:26 AM (IST)
बल्लू प्रधान बोले- ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर करेंगे प्रदर्शन, देंगे गिरफ्तारियां
बल्लू प्रधान बोले- ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर करेंगे प्रदर्शन, देंगे गिरफ्तारियां

जागरण संवाददाता, रोहतक : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान व मजदूर विरोधी अध्यादेश के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 9 अगस्त से की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अंबावता सहित विभिन्न संगठन ट्रैक्टर पर काले झंडे लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और लघु सचिवालय पहुंचकर गिरफ्तारियां भी देंगे। यह बात भाकियू अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने कही। वे हैफेड चौक स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ किसान सभा के जिलाध्यक्ष प्रीत सिंह व राजबीर सिवाच मौजूद भी रहे। उन्होंने सरकार से अध्यादेश वापस लेने की मांग की है।

अनिल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसान व मजदूर विरोधी अध्यादेश लाकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। अध्यादेश के खिलाफ 9 अगस्त को किसान काले झंडों के साथ ट्रैक्टर लेकर पुरानी आइटीआइ मैदान में इकट्ठे होंगे और वही अन्य संगठन मानसरोवर पार्क में इकट्ठे होंगे। जिसके बाद प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे, जहां अध्यादेश के खिलाफ किसान व मजदूरों की समस्याओं को लेकर गिरफ्तारियां देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रदर्शन के बाद भी नहीं मानी और इस अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो 2 अक्टूबर को दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की समाधि पर इकट्ठा होंगे और प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ और बड़े आंदोलन का बिगुल बजा देंगे।

chat bot
आपका साथी