हथियार जमा नहीं करने वालों पर तत्काल की जाए कार्रवाई : एसपी

फोटो संख्या 32 - लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक जागरण संवाददाता रोहतक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी ने दिशा-निर्देश दिए कि चुनाव के समय में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 09:37 PM (IST)
हथियार जमा नहीं करने वालों पर तत्काल की जाए कार्रवाई : एसपी
हथियार जमा नहीं करने वालों पर तत्काल की जाए कार्रवाई : एसपी

जागरण संवाददाता, रोहतक : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसपी ने दिशा-निर्देश दिए कि चुनाव के समय में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एसपी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने एरिया में कानून व्यवस्था बनाए रखे। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए। अपने क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक बूथ का दौरा करे। सुरक्षा की ²ष्टि से बूथ पर होने वाले आवश्यक कार्यों को प्रशासन की मदद से पूरा कराया जाए। संवेदनशील और अति संवेदनशील बुथों पर सूची तैयार की जाए। साथ ही जिन लाइसेंस धारकों ने अपने हथियार जमा नहीं कराए हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। चुनाव में माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर पैनी नजर रखी जाए। पुलिस कर्मचारियों को मतदान की सुविधा दी जाए। इसके लिए उनके फार्म पहले ही भरवा लिए जाए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिगला, सहायक पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, उप पुलिस अधीक्षक ताहिर हुसैन, नरेन्द्र कादियान, गोरखपाल, पृथ्वी सिंह, नारायणचंद, सोनू नरवाल, निरीक्षक अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह और दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी