सड़क पार कर रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत

संवाद सहयोगी कलानौर आंवल गांव के पास कार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। सूच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 08:43 PM (IST)
सड़क पार कर रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत
सड़क पार कर रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत

संवाद सहयोगी, कलानौर : आंवल गांव के पास कार की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ में भिजवा दिया।

हादसा शनिवार दोपहर करीब एक बजे का है। उत्तर प्रदेश के लैलापुर गांव का रहने वाला मनोज अपने साथियों के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ से अपने घर की तरफ जा रहा था। आंवल गांव के पास वह सभी ढाबे पर गाड़ी रोककर खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद मनोज सड़क के दूसरी तरफ शौच के लिए जाने लगा, तभी बेरी की तरफ से आयी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर दूर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथियों ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हनुमानगढ़ के एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। बारिश के कारण भट्ठा बंद होने की वजह से वह अपने घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद आरोपित कार समेत वहां से फरार हो गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी