2310 स्नातकोत्तर सीटों पर नौ तक होंगे सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता रोहतक प्रदेश के राजकीय एडिड व सेल्फ फाइनेंसिग कालेजों में सेंट्रला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 09:08 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 09:08 PM (IST)
2310 स्नातकोत्तर सीटों पर नौ तक होंगे सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन आवेदन
2310 स्नातकोत्तर सीटों पर नौ तक होंगे सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, रोहतक :

प्रदेश के राजकीय, एडिड व सेल्फ फाइनेंसिग कालेजों में सेंट्रलाइज्ड एडमिशन के लिए नौ जुलाई तक आवेदन किए जाएंगे। इसके लिए उच्चत्तर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है। स्नातक पास अभ्यर्थियों नौ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले के चार राजकीय कालेजों सहित दस कालेजों में स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की 2310 सीटें उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। आवेदन के दौरान चयनित किसी भी एक कालेज में सत्यापन कराया जा सकता है। कालेजों में पिछले साल यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया साथ-साथ ही चली थी। जोकि इस बार देरी से चल रही है। स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में दाखिला अंकों के आधार किया जाएगा। दाखिले के लिए दो मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी। पहली मेरिट लिस्ट 11 जुलाई व दूसरी मेरिट लिस्ट 17 जुलाई को जारी होगी। पहली मेरिट लिस्ट में अलॉट किए गए कालेजों में अभ्यर्थियों को 16 जुलाई तक दाखिला लेना होगा। दूसरी मेरिट लिस्ट में अलॉट किए गए कालेजों में 20 जुलाई तक दाखिला लेना जरूरी है। पहली मेरिट लेस्ट में नाम आने के बावजूद दाखिला नहीं लेने पर दूसरी मेरिट लिस्ट में कालेज अलॉट नहीं कए जाएंगे। सीट को सुरक्षित करने के लिए अभ्यर्थियों को अलॉट किए गए कालेज में फीस जमा करानी होगी। वेटिग लिस्ट 22 जुलाई को जारी कर की जाएगी। 22 जुलाई से ही कालेजों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। राजकीय स्नातकोत्तर महिला कालेज, रोहतक

कोर्स सीटें फीस

- एमएससी कम्यूटर साइंस 60 7240

- एमए इतिहास 60 3600

- एमकॉम 60 3840

- एमए हिदी 60 3600

- एमए भूगोल 40 3600 राजकीय महिला कालेज, सांपला

कोर्स सीटें फीस

- एमए इतिहास 40 3600

- एमए हिदी 40 3600 राजकीय कालेज, सांपला

कोर्स सीटें फीस

- एमकॉम 60 6299 पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कालेज, रोहतक

कोर्स सीटें फीस

- एमएससी फिजिक्स 40 3690

- एमए भूगोल 40 9934

- एमएससी गणित 40 ----- वैश्य महिला महाविद्यालय

कोर्स सीटें फीस

- एमएससी कम्यूटर साइंस 60 23000

- एमए अंग्रेजी 40 15000

- एमकॉम 80 27000

- एमए हिदी 40 15000

- एमए अर्थशास्त्र 40 15000

- एमएससी (गणित व कंप्यूटर साइंस) 40 25000 गौड ब्राह्मण कालेज

कोर्स सीटें फीस

- एमए अंग्रेजी 60 18000

- एमए भूगोल 40 20000

- एमकॉम 60 20000 जाट कालेज

कोर्स सीटें फीस

- एमए अंग्रेजी 60 28000

- एमए भूगोल 40 28000

- एमए फिजिक्स 90 55000

- एमए कैमिस्ट्री 90 55000

- एमकॉम 60 30000

- एमएससी गणित 100 41500

- एमएससी कम्पयूटर साइंस 60 27500

- एमए मास कम्यूनिकेशन 40 18500

- एमएससी बॉटनी 50 55000 महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय, रोहतक

कोर्स सीटें फीस

- एमए अंग्रेजी 60 18600

- एमए भूगोल 40 20600

- एमकॉम 60 21480

- एमए (अप्लाइड योग एंड हेल्थ) 40 20950 श्री लालनाथ हिदू कालेज, रोहतक

कोर्स सीटें फीस

- एमएससी गणित 60 24800

- एमएससी हिदी 60 18800

- एमकॉम 60 24800

- एमए अंग्रेजी 60 18800

- एमकॉम पंचवर्षीय 60 19800 वैश्य कालेज, रोहतक

कोर्स सीटें फीस

- एमएससी गणित 40 30000

- एमकॉम 40 27000

- एमएससी कैमिस्ट्री 30 50000

- एमएससी फिजिक्स 30 50000

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी