अव्यवस्था की भेंट चढ़ी ओपन काउंसि¨लग, विद्यार्थी हताश होकर लौटे

जागरण संवाददाता, रोहतक : जिला के कॉलेजों में ओपन काउंसि¨लग में भी भारी अव्यवस्था से विद्यार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:01 AM (IST)
अव्यवस्था की भेंट चढ़ी ओपन काउंसि¨लग, विद्यार्थी हताश होकर लौटे
अव्यवस्था की भेंट चढ़ी ओपन काउंसि¨लग, विद्यार्थी हताश होकर लौटे

जागरण संवाददाता, रोहतक :

जिला के कॉलेजों में ओपन काउंसि¨लग में भी भारी अव्यवस्था से विद्यार्थियों को जूझना पड़ा। बृहस्पतिवार को यूजी कोर्स के लिए सरकारी और एडिड कॉलेजों में ओपन काउंसि¨लग की गई। दाखिला लेने के लिए भारी संख्या में विद्यार्थियों कॉलेजों में पहुंचे, लेकिन यहां अव्यवस्था को दो-चार होकर वापस हताश और निराश लौटना पड़ा। जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने तो रोड जाम तक कर दिया था। ओपन काउंसि¨लग की मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद शुक्रवार को फीस जमा करवानी होगी। अगर कोई विद्यार्थी समय पर फीस जमा नहीं कर पाया तो उसे दाखिले से वंचित रहना पड़ सकता है। यूजी कोर्स की तीनों मेरिट लिस्ट के बाद खाली सीटों के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दाखिले के लिए विद्यार्थियों को यह अंतिम मौका माना जा सकता है। शनिवार को पीजी कोर्सो की दूसरी मेरिट जारी की जाएगी। दूसरी मेरिट में आने वालों छात्रों को फीस जमा कराने के लिए 23 जुलाई तक का समय दिया जा सकता है।

बता दें कि ओपन काउंसि¨लग में उन्हीं विद्यार्थियों को बुलाया गया था, जो 18 जुलाई तक विभाग की साइट पर दोबारा से आवेदन कर चुके थे। शहर के पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज, राजकीय महिला पीजी कॉलेज, जाट कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में सुबह ही विद्यार्थियों की भीड़ जमा हो गई थी। काउंस¨लग के बाद मेरिट सूची बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जो देर शाम तक चलती रही। इक्का-दुक्का कॉलेज में तो शाम को मेरिट जारी हो गई, लेकिन अधिकतर कॉलेजों में शुक्रवार को ही मेरिट सूची का पता लग पाएगा।

पंडित नेकीराम शर्मा कॉलेज की मेरिट

कोर्स अनुसूचित जाति अन्य

बीएससी नॉन-मेडिकल 57.8 82.2

बीएससी मेडिकल 67.8 79.2

बीएससी मैथ आनर्स 55.8 85.2

बीएससी फिजिक्स आनर्स 55.8 81.4

बीएससी रसायन आनर्स 65.6 84.2

बीकाम पास कोर्स 66.00 71.2

बीकाम पास आनर्स 54.2 77.6

बीए अंग्रेजी आनर्स 63.6 76.2

बीए राजनीति शास्त्र आनर्स 63.6 65.6

बीए इकोनामिक्स आनर्स 60.00 65.4

बीए भूगोल आनर्स 67.6 73.0

बीए मनोविज्ञान आनर्स 65.0 70.8

बीए पास कोर्स 70.6 76.5

chat bot
आपका साथी