गिफ्ट खरीदने आए युवकों ने मारपीट कर दुकान में की लूटपाट

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के बड़ा बाजार में शनिवार को दो युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी की। दोनों ने ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 01:01 AM (IST)
गिफ्ट खरीदने आए युवकों ने मारपीट कर दुकान में की लूटपाट
गिफ्ट खरीदने आए युवकों ने मारपीट कर दुकान में की लूटपाट

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के बड़ा बाजार में शनिवार को दो युवकों ने सरेआम गुंडागर्दी की। दोनों ने एक दुकान से गिफ्ट भी ले लिया और पैसे भी नहीं दिए। आरोपियों की हद तो उस समय हो गई, जब उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए उसके गल्ले से छह हजार रुपये भी लूट लिए। आरोपी फरार हो गए। पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

डेयरी मोहल्ला निवासी राजकुमार भाटिया की बड़ा बाजार में गिफ्ट की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार को वह किसी काम से बाहर चले गए थे। उनकी दुकान पर उनका बेटा लक्ष्य बैठा हुआ था। शाम के समय दो युवक उनकी दुकान पर गिफ्ट खरीदने के लिए आए। जिसके बाद दोनों युवकों ने पांच से एक हजार के बीच में गिफ्ट दिखाने की बात कही। दोनों युवकों को एक गिफ्ट पसंद आ गया। जिसके बाद उन्होंने गिफ्ट को पैक करा लिया। जब लक्ष्य ने पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद लक्ष्य के साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। लक्ष्य का आरोप है कि मारपीट करने के बाद वह गल्ले से छह हजार रुपये और जो गिफ्ट पसंद आया वह भी अपने साथ ले गए। लक्ष्य का कहना है कि वह आरोपियों को जानता नहीं है, लेकिन सामने आने पर पहचान सकता है। अर्बन इस्टेट एसएचओ का कहना है कि मामले की जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। दोनों युवकों के बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी