वैश्य कॉलेज के प्राचार्य होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, रोहतक : वैश्य महाविद्यालय रोहतक के प्राचार्य डॉ.आरके गुप्ता को दिल्ली में 28 अप्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:30 PM (IST)
वैश्य कॉलेज के प्राचार्य होंगे सम्मानित
वैश्य कॉलेज के प्राचार्य होंगे सम्मानित

जागरण संवाददाता, रोहतक :

वैश्य महाविद्यालय रोहतक के प्राचार्य डॉ.आरके गुप्ता को दिल्ली में 28 अप्रैल को द फेडरेशन ऑफ एजुकेशनल पब्लिशर इन इंडिया की ओर से होने वाले कार्यक्रम में प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सम्मान से नवाजा जाएगा। इस फेडरेशन का गठन सन 1987 में हुआ। इस कार्यक्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। डॉ. आरके गुप्ता वैश्य महाविद्यालय में सन 2011 से प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं। गुप्ता ने एमएससी(भौतिक विज्ञानं), एमफिल(भौतिक विज्ञान) और पीएचडी विशेषज्ञता में प्राप्त की। उन्होंने 23 वर्षो तक वैश्य महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भी कार्य किया। डॉ. गुप्ता राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों व संगोष्ठियों में शोध-पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। गुप्ता ने अनेक पुस्तकों का लेखनकार्य भी किया है। प्राचार्य डॉ.आर.के. गुप्ता मदवि में कई कमेटियों से भी जुड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी