आशा वर्करों की ट्रे¨नग संपन्न

संवाद सहयोगी, कलानौर : नागरिक अस्पताल में एसएमओ डॉ. कमला वर्मा की देखरेख में आशा वर्करों की मॉड्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 06:34 PM (IST)
आशा वर्करों की ट्रे¨नग संपन्न
आशा वर्करों की ट्रे¨नग संपन्न

संवाद सहयोगी, कलानौर :

नागरिक अस्पताल में एसएमओ डॉ. कमला वर्मा की देखरेख में आशा वर्करों की मॉड्यल 6-7 राउंड-3 की पांच दिवसीय ट्रे¨नग संपूर्ण हुई। ब्लॉक एजुकेटर एवं जिला ट्रेनर जसवीर रंगा ने बताया कि कलानौर खंड की सभी 140 आशा वर्करों को 5 बैंचों के ट्रे¨नग दिनांक छह मार्च से 25 मार्च तक दी गई। ट्रे¨नग से आशा वर्करों को आइपीसी संचार करने, अच्छे संचारक के गुण, नवजात शिशुओं में जोखिम के लक्षण और रेफर करने, शिशु में संक्रमण, दम घुटने के लक्षण, पहचान, बचाव के तरीके, गर्भवती मां के भोजन एवं कार्य के बारे, सुरक्षित गर्भपात, परिवार नियोजन के तरीके एवं उनके अपनाने बारे, आरटीआई, एसटीआई व एचआइवी एड्स के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फील्ड में जाकर स्वस्थ समाज को बनाने में सहयोग की आशा के साथ आशाओं की ट्रे¨नग की विदाई की। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक आशा कॉ-ओर्डिनेटर दर्शन कुमार, एलएचवी सरोज देवी और सरिता देवी ने भी आशाओं को ट्रे¨नग दी।

chat bot
आपका साथी