¨सथेटिक ट्रैक पर दौड़ेंगे मदवि के धावक

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के खेल परिसर में ¨सथेटिक एथलेटिक्स ट

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:00 AM (IST)
¨सथेटिक ट्रैक पर दौड़ेंगे मदवि के धावक

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के खेल परिसर में ¨सथेटिक एथलेटिक्स ट्रक की लेयर बिछने के कार्य शुरू हो गया। मदवि के कुलपति प्रो. बीके पूनिया ने नारियल फोड़कर इसका शुभारंभ किया।

कुलपति प्रो. बिजेंद्र कुमार पूनिया ने सिथेंटिक एथलेटिक्स ट्रैक के कार्य को तीव्र गति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ¨सथेटिक ट्रैक पूरा होने के बाद मदवि में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। कुलपति प्रो. पूनिया ने कहा कि उनका प्रयास है कि मदवि शिक्षा, खेल, शोध सहित अन्य शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाए। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

मदवि खेल निदेशक डॉ. डीएस ढुल ने बताया कि मदवि खेल क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मदवि वर्ष 2016-17 सत्र में अभी तक अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में आठ से अधिक स्पर्धाओं में चैंपियनशिप अपने नाम की है। मदवि के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवि का नाम रोशन कर रहे हैं। मदवि की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ी भारतीय टीम में हैं।

इस अवसर पर उप निदेशक खेल डॉ. शंकुतला बैनीवाल, कार्यकारी अभियंता जगदीश दहिया, कुलपति के निजी सचिव महेंद्र कुमार, मदवि गैर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलवंत मलिक व अन्य पदाधिकारीगण, अमित काजल, एथलेटिक्स कोच रमेश ¨सधु, एसडीओ राजेश गुलिया, पीआरओ पंकज नैन, प्रशिक्षकगण नरेश हुड्डा, मनीष कुमार, श्रीओम, कबड्डी कोच मुन्नी जून व सुरजीत सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी