बैग चोरी कर पैसे निकाल रोड पर फेंका, मोबाइल बजा तो पुलिस ने उठाया

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के बड़ा बाजार में सोमवार को खरीदारी करने के लिए आई एक महिला का किसी महिल

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 01:22 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 01:22 PM (IST)
बैग चोरी कर पैसे निकाल रोड पर फेंका, मोबाइल बजा तो पुलिस ने उठाया

जागरण संवाददाता, रोहतक : शहर के बड़ा बाजार में सोमवार को खरीदारी करने के लिए आई एक महिला का किसी महिला ने बैग चोरी कर लिया। चोरी करने वाली महिला ने बैग से पैसे निकालकर सड़क पर फेंक दिया। पीड़िता को जब बैग के बारे में पता चला तो उसने बैग में रखे अपने मोबाइल पर फोन किया। यह फोन किसी पुलिसकर्मी ने उठाया। उसने बताया कि उनका बैग सड़क पर पड़ा था। महिला वहां पहुंची और बैग जांचा तो उसे रुपये गायब मिले। यहीं नहीं बैग फटा हुआ भी था। जिसने बैग चोरी किया, उसने रुपये निकालने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया था।

आंवल निवासी सुशील खेतीबाड़ी करते है। उनके परिवार में शादी है। इसलिए वह सोमवार को अपनी पत्नी मनीषा के साथ खरीदारी करने के लिए रोहतक आया था। जब वह बड़ा बाजार में खरीददारी कर रहे थे तो उसी समय किसी ने मनीषा का बैग चोरी कर लिया।

मनीषा ने उसी समय अपने पति का मोबाइल लेकर अपने मोबाइल पर फोन किया। फोन बजता रहा। कुछ देर के बाद एक पुलिसकर्मी ने यह फोन उठाया। जिसने बताया कि उनका बैग सड़क पर पड़ा हुआ था। महिला और उसका पति पुलिसकर्मी के पास शांतमई चौक पर पहुंचे। यहां पर पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें यह बैग सड़क पर पड़ा हुआ मिला है। जब बैग में फोन बजा तो उन्होंने उठा लिया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बैग किसने चोरी किया था। मनीषा का कहना है कि वह घर से पांच हजार रुपये लेकर चली थी। ढाई हजार रुपये की वह खरीदारी कर चुकी थी। उसके बैग में ढाई हजार रुपये बचे हुए थे।

chat bot
आपका साथी