कर्मचारियों की मांगे तुरंत पूरी करे सरकार : बिजेंद्र गुलिया

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन की एक बैठक सर्कल सचिव बिजेंद्र गुलिया की अध्यक्

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:03 PM (IST)
कर्मचारियों की मांगे तुरंत पूरी करे सरकार : बिजेंद्र गुलिया

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा बिजली बोर्ड यूनियन की एक बैठक सर्कल सचिव बिजेंद्र गुलिया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। जिसका संचालन शहरी यूनिट सचिव बलराज ¨सधु ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए बिजेंद्र गुलिया ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करे नहीं तो यूनियन के कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने अपनी मांगों के बारे में बताया कि प्रदेश सरकार अपने वायदे के अनुसार कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन लागू करे। इसके अलावा छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करे, सातवें वेतन आयोग की रिर्पोट यूनियन प्रतिनिधियों के विचार लेकर लागू करे। बिजली कर्मचारियों को जोखिम भत्ता 10,000 रुपये प्रतिमाह दिया जाए व मेडिकल अलाऊंस 5000 प्रतिमाह दिया जाए। इसी प्रकार आऊटडोर अलाउंस जिसमें बहुत वर्षो से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है इसे कम से कम एक हजार रुपये किया जाए, वर्दी अलाऊंस दस हजार रुपये प्रति वर्ष किया जाए व दुर्घटना के शिकार हुए कर्मचारियों के आश्रितों को पक्की नौकरी दी जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वन रैंक-वन पेंशन का लाभ दिया जाए। कच्चे कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर पक्का करे, पक्का होने तक समान काम समान वेतन लागू किया जाए। वहीं निकाले गए कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाए व कर्मचारियों का उत्पीड़न तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। इस अवसर पर सुमेर वशिष्ठ, चेयरमैन अनिल पांचाल, कृष्ण सैनी, प्रमीत, मनदीप शर्मा, प्रपेन्द्र, विकास भाटिया, बिजेंद्र भाटिया, वीर सेन, प्रेम कुमार, सुरेंद्र हुड्डा, सुरेश खुराना, भूपेंद्र भाठला, ईश्वर दलाल, रणबीर धनखड़, सुरेश शर्मा, विनोद, बबलू, रामरत्न जांगड़ा, रामनिवास जांगड़ा व प्रकाशी देवी आदि ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी