बिपिन बतरा को मिली मानद की उपाधि

जागरण संवाददाता, रोहतक : नेशनल बार्ड आफ एग्जामनेशन (एनबीई) कार्यकारी निदेशक डॉ बिपिन बत्रा को राज्

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
बिपिन बतरा को मिली मानद की उपाधि

जागरण संवाददाता, रोहतक :

नेशनल बार्ड आफ एग्जामनेशन (एनबीई) कार्यकारी निदेशक डॉ बिपिन बत्रा को राज्यपाल कप्तान ¨सह सोलंकी ने मानद की उपाधि दी गई है। बिपिन बतरा ने पंडित भगवत दयाल शर्मा विश्वविद्यालय से ही एमबीबीएस की डिग्री ली थी। इसके बाद उन्होंने रोडियोलॉजी में पीजी डिग्री की। रोडियोलॉजी में उनको डायरेक्टर की उपाधि भी हासिल है। उन्होंने नीट की एग्जाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा भी उन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में काफी रचनात्मक कार्य किए है। इन सभी के लिए उनको मानद की उपाधि दी है।

chat bot
आपका साथी