पुलिस स्मृति दिवस पर याद किए जाएंगे शहीद जवान

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उन शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:01 AM (IST)
पुलिस स्मृति दिवस पर याद किए जाएंगे शहीद जवान

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उन शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर लोगों की सुरक्षा की है। इस आयोजन के लिए जिला पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है। यहां पर श्रद्धांजलि समारोह भी आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता खुद एसपी राकेश आर्य करेंगे।

इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। वहीं शहर के सम्मानित लोगों को भी समारोह में बुलाया गया है। वहीं पुलिस विभाग से रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को भी इस समारोह में निमंत्रण देकर बुलाया गया है।

इसलिए मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को भारत की पुलिस का एक समूह लद्दाख में गश्त कर रहा था। उसी समय चीनी सेना ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें पुलिस जवानों ने चीनी सेना का डटकर मुकाबला किया, लेकिन कई जवान हमारे शहीद हो गए थे। जिसके बाद इन महान पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा तो मिला ही साथ ही पुलिस स्मृति दिवस मनाने का भी निर्णय लिया गया। इसी कारण 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

इन्हें किया जाएगा याद

रोहतक जिले में तैनात रहते हुए असामाजिक तत्वों, अपराधिक तत्वों से लड़ते हुए अपने प्राण देने वाले पुलिसकर्मियों को भी इस समारोह के दौरान याद किया जाएगा। जिसमें हवलदार राज ¨सह, हवलदार भीम ¨सह, सहायक एसआइ जगदीश चंद्र, एसआइ बलवान ¨सह शामिल है। इन सभी के परिजनों को भी पुलिस स्मृति दिवस के समारोह में बुलाया गया है। एसपी राकेश आर्य ने कहा कि जिन जवानों ने लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी जान गवां दी, उनकी कुर्बानी कभी नहीं भुलाई जा सकती।

chat bot
आपका साथी