स्के¨टग स्पर्धा में भूमि रही प्रथम

जागरण संवाददाता, रोहतक : पठानिया पब्लिक स्कूल में कक्षा दूसरी से दसवीं तक के बच्चों की स्के¨टग प्

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 01:01 AM (IST)
स्के¨टग स्पर्धा में भूमि रही प्रथम

जागरण संवाददाता, रोहतक :

पठानिया पब्लिक स्कूल में कक्षा दूसरी से दसवीं तक के बच्चों की स्के¨टग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता शारीरिक अध्यापक कविता राठी व मंदीप के निर्देशन में हुई। सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी व तीसरी से सुखद, भूमि ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय व शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा चौथी व पांचवीं से राघव, हर्षिता ने प्रथम स्थान, लक्ष्य व रिया ने द्वितीय स्थान तथा रूद्राक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से आठवीं में से विकास, साक्षी ने प्रथम स्थान, अक्षत, तनीशी ने द्वितीय स्थान, आर्यन और जिज्ञासा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व कक्षा नौंवी व दसवीं से गीतांश, जतिन ने प्रथम स्थान, सत्यम ने द्वितीय स्थान व दिप्तांशु ने तृतीय स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन किया। सभी बच्चों ने उत्साह व जोश नजर आया। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी अंशुल पठानिया, प्रधानाचार्या वर्षा रानी पठानिया, उप प्रधानाचार्या तनवी पठानिया ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी