परिश्रम का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए

जागरण संवाददाता, रोहतक : माता धनपती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारती कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्य

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 01:02 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 01:02 AM (IST)
परिश्रम का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए

जागरण संवाददाता, रोहतक :

माता धनपती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भारती कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल संस्कार केंद्र का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान अजय गुप्ता, अध्यक्षता सतीश बाबू गोयल एवं लोकेश जैन ने की। दीप प्रज्वलन के बाद ट्रस्ट के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि अजय गुप्ता ने बच्चों को उनकी बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में की गई मेहनत हमारी सारी जिंदगी का निर्धारण कर देती है। कुछ सालों की परिश्रम रूपी तपस्या से हमारा जीवन कुंदन सा दमक सकता है। इसलिए परिश्रम का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर स्वामी परम चैतन्य, हरिप्रकाश गुप्ता, पवन गोयल, डॉ. मीनाक्षी कौशिक, वेद प्रकाश साहनी, विकास जैन, अजेश गुप्ता, मंधीर धींगड़ा, रीतू, अन्नू, गो¨वद, विनीत, अरुण, संजय चावला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी