विद्यार्थियों को अपने मन की बात सुननी चाहिए : गर्ग

जागरण संवाददाता, रोहतक : पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
विद्यार्थियों को अपने मन की बात सुननी चाहिए : गर्ग

जागरण संवाददाता, रोहतक : पं. नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सुशील नरवाल ने किया। इस अवसर पर ¨हदू कॉलेज सोनीपत के प्राचार्य बीके गर्ग बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश श्योराण ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से बात करना भाषण देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कई प्रेरणादायक उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों व कठिन परिश्रम का महत्व समझाया और कहा कि माता-पिता बच्चों के सर्वप्रथम गुरू होते हैं तथा उसके बाद शिक्षक, संतों व अन्य का स्थान है। मुख्यातिथि बीके गर्ग ने विद्यार्थियों को बताया कि उन्हें अपने मन की बात सुननी चाहिए तभी वो जीवन में सफल हो सकते हैं। स्वयं निर्णय लेकर उन्हें लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। अपने बुजुर्गो की हमेशा इज्जत व मान-सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर 213 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। महाविद्यालय के 26 विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिज में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुचेता यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार वर्मा, डॉ. निर्मल धनखड़, डॉ. स्वर्णलता दहिया, डॉ. मनीषा, डॉ. धर्मकौर, डॉ. अनिता मलिक, डॉ. सुरेश दहिया, डॉ. सत्यव्रत, नीलम, सुशीला व डॉ. धर्मेद्र कादियान मौजूद रहे।

--------------------

सर्वेश्वर भारद्वाज

chat bot
आपका साथी