रक्तदान नेक एवं पुनीत कार्य : डॉ. मारकंडेय

जागरण संवाददाता, रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूथ रेडक्रॉस समिति ने शुक्रवार को

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:01 AM (IST)
रक्तदान नेक एवं पुनीत कार्य : डॉ. मारकंडेय

जागरण संवाददाता, रोहतक :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूथ रेडक्रॉस समिति ने शुक्रवार को यूआइईटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन श्री बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी, अस्थल बोहर के कुलपति प्रो. मारकंडेय आहूजा ने किया। प्रो. आहूजा ने रक्तदान को नेक एवं पुनीत कार्य बताते हुए विद्यार्थियों से रक्तदान कर राष्ट्र सेवा का आह्वान किया।

मदवि यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राधेश्याम ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में मदवि के रजिस्ट्रार जितेन्द्र भारद्वाज तथा निदेशक यूआइईटी प्रो. राहुल ऋषि ने रक्तदान किया। उल्लेखनीय है कि इस शिविर में यूआईईटी के विद्यार्थियों ने उत्साहपूवर्क रक्तदान किया। 182 विद्यार्थियों ने इस शिविर में पंजीकरण कराया तथा इस एक दिवसीय शिविर में 167 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। पीजीआइएमएस रोहतक के ब्लड बैंक के चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने शिविर आयोजन संचालन में सहयोग दिया। पीजीआइएमएस के ब्लड बैंक कांउसलर्स डॉ. गोविन्द ¨सह, डॉ. बबीता खोसला, डॉ. रचना, वाईआरसी फील्ड सुपरवाइजर आर.एस. मोर, स्टाफ सदस्य बलवान ¨सह तथा गौरव ने आयोजन सहयोग दिया।

-

chat bot
आपका साथी