नेकीराम कालेज में एलुमनी मीट आज

रोहतक : पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में रविवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें

By Edited By: Publish:Sun, 14 Feb 2016 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2016 12:40 AM (IST)
नेकीराम कालेज में एलुमनी मीट आज

रोहतक : पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय में रविवार को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महाविद्यालय के पूर्व छात्र एकत्रित होकर अपने अनुभव सांझा करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नेकीराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश श्योराण ने बताया कि एलुमनी मीट में पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें सैकड़ों पूर्व छात्र एकत्रित होकर अपने अनुभव सांझा करेंगे। कई मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी और सामाजिक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श भी किया जाएगा। इसके साथ ही बेहतर सुझाव भी लिए जाएंगे, जिससे शिक्षा को ओर बेहतर किया जा सके। इस मौके पर स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी