एएमवीए ने फूंका खेल मंत्री का पुतला

जागरण संवाददाता, रोहतक : डॉ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन ने अध्यक्ष विक्रम ¨सह डूमोलिया क

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 06:42 PM (IST)
एएमवीए ने फूंका खेल मंत्री का पुतला

जागरण संवाददाता, रोहतक :

डॉ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन ने अध्यक्ष विक्रम ¨सह डूमोलिया के नेतृत्व में छात्रों ने पावर हाउस चौक पर नारेबाजी की। छात्रों ने प्रदेश सरकार व खेल मंत्री अनिल विज के खिलाफ रोष जताया और उनका पुतला फूंका। डूमोलिया ने कहा कि महिला पुलिस अधिकारी एसपी संगीता कालीया फतेहाबाद को ड्यूटी के प्रति इमानदारी को देख डॉ. भीमराम अंबेडकर गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। चेयरमैन मंगल ¨सह ने कहा कि भाजपा सरकार व मंत्री ने महिला एसपी का अपमान किया है। सरकार ने अपना गरीब शोषित व महिला विरोधी चेहरा सामने ला दिया है। प्रवक्ता रचना धानिया ने कहा कि महामहिम राज्यपाल को हस्तक्षेप कर इस प्रकार अपमान करने पर विज के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने का आदेश जारी करना चाहिए जिससे अराजकता के माहौल पर लगाम लग सके। इस अवसर पर विक्रम ¨सह डूमोलिया, मंगल ¨सह, अमित नरवाल, अजय कटारिया, अमित अहलावत, मुकेश, रचना धानिया, बिजेंद्र संभरवाल, रचना, गरिमा, मीनाक्षी, शालू, दीपक कुमार, सचिन, मोहित, अजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी