आपातकाल में निश्शुल्क मिलेगी दवाइयां

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अब आपातकालीन विभाग

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 06:08 PM (IST)
आपातकाल में निश्शुल्क मिलेगी दवाइयां

जागरण संवाददाता, रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अब आपातकालीन विभाग में आने वाले मरीजों को फ्री में दवाइयां भी उपलब्ध होंगी। जिसके लिए इस विभाग के साथ एक निश्शुल्क दवा औषधी वितरण औषधालय बनाया गया है। इस औषधालय का मंगलवार को कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने शुभारंभ किया।

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि आपातकालीन विभाग में आने वाले मरीजों को ओपीडी की तरह दवाइयां नहीं मिल रही थी। जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब मरीजों को दवाई लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आपातकाल विभाग की जरुरत के हिसाब से यहां दवाइयां उपलब्ध करा दी गई है। मरीजों की जरुरत को देखते हुए यहां पर आगे दवाइयों के प्रकार में इजाफा किया जाएगा। संस्थान के आपातकालीन विभाग में प्रतिदिन करीब 900 से 1000 मरीज आते हैं, ऐसे में यह औषधालय उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके बाद कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने पब्लिक हैल्थ डेंटिसटरी विभाग के सहयोग से आपातकालीन विभाग के बाहर पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ.वीके जैन, कुलसचिव डॉ. सरला हुड्डा, निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक चौहान, डॉ. संजय तिवारी, एमरजेंसी इंजार्ज डॉ. गीता गठवाला, डॉ. रोहताश यादव, डीएमएस आपातकालीन विभाग डॉ.संदीप, डॉ.आर.बी.जैन, डॉ. पर¨मद्र वर्मा व बादाम ¨सह सहित कई डॉक्टर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी