तिहरी मार से तंग हुए किसान

जागरण संवाददाता, रोहतक : अखिल भारतीय समाज ¨चतन मोर्चे की कार्यकारिणी की शुक्रवार को मानसरोवर पार्

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 01:00 AM (IST)
तिहरी मार से तंग हुए किसान

जागरण संवाददाता, रोहतक : अखिल भारतीय समाज ¨चतन मोर्चे की कार्यकारिणी की शुक्रवार को मानसरोवर पार्क में बैठक हुई। जिसमें दिन-प्रतिदिन किसानों के साथ हो रही ज्यादतियों पर गहन ¨चतन किया गया। मोर्चे के प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने कहा कि पहले कुदरत ने किसानों को एक वक्त पर पक्की-पकाई फसल के दौरान बारिश व ओलावृष्टि की मार से मारा। आज किसान सरकारी अमले से कम तंग नहीं है। पहले गेहूं की खरीद पर मिलने वाला बोनस खत्म किया गया और अब भीगे हुए गेहूं के दाम भी कम कर दिए गए हैं। किसान इस तिहरी मार से तंग है तो दूसरी ओर किसानों का अनाज मंडियों में कई-कई दिनों तक पड़ा वर्षा में भीग रहा है। उनकी सुध लेने वाले वहां से नदारद हैं।

मोर्चे के महासचिव व प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ने बताया कि ओलावृष्टि व तेज बारिश में हुए नुकसान की सही गिरदावरी नहीं हुई है। हर गांव में किसान गिरदावरी पर सवाल उठा रहे हैं, जो सरकार के दावों की पोल खोल रही है। इस अवसर पर कार्यकारिणी ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह किसानों की समस्याओं का शीघ्र निदान करें अन्यथा मोर्चा किसानों के हितों के लिए सड़कों पर धरने-प्रदर्शन करेगा।

इस अवसर पर मोर्चे के सचिव चांद राम फौगाट, जगबीर हुड्डा, सूबेदार चंद्रभान, कैप्टन महावीर कुंडू, रामबीर नांदल, राजबीर मलिक, प्रताप मलिक, अनिल मलिक, जसबीर ¨सह, राजबीर और सतबीर ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी